जहां एक तरफ डीजीपी बार बार ये कह रहे हैं कि पुलिसकर्मी जनता के सामने अच्छे उदाहरण पेश करें, वहीं चंद पुलिसकर्मी उनकी बातों को हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं। मामला मेरठ जिले का है, जहां शराब के नशे में एक सिपाही ने जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं सिपाही ने तो दारोगा और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ कर थाने में ही बैठा लिया। पुलिस ने पकड़े सिपाही और उसके साथी का ग्रामीणों की मांग पर धारा 34 में चालान कर थाने से ही जमानत दे दी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के गांव निलोहा निवासी सन्नी और उसके साथी विकास ने मवाना खुर्द पुलिस चौकी पर सूचना दी कि एक बुलट से तेज आवाज के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है। सूचना पर पहुंचे चौकी के स्टाफ से उक्त दोनों युवकों को चेतावनी देते हुए समझाकर छोड़ दिया। उसके बाद सन्नी ने अपने आप को सिपाही बताते हुए बदायूं में पोस्टिंग होने की बात कही और पुलिस के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। पुलिस ने सन्नी को कई बाद समझाया और घर जाने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद भी वह चौकी पर हंगामा करता रहा।
दारोगा पर उठाया हाथ
जिसके बाद खुद को सिपाही बताने वाले सन्नी और उसके साथी विकास ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामे के दौरान एसआई शिवम ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एसआई के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और सीएचसी ले जानकर उसकी डॉक्टरी कराने के बाद थाने में बैठा लिया। जांच में ये बात सामने आई कि सन्नी नशे में धुत था। जिस वजह से उसका चालान करते हुयेजमानत दे दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )