जहां एक तरफ लगातार सीएम योगी और डीजीपी डीएस चौहान पुलिसकर्मियों से जनता से शालीन रहने की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी उन्हीं की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं. मामला बिजनौर जिले का है जहां एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही एक युवक से बदसलूकी करता नजर आ रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे युवक सिपाही से माफी मांगता रहा, पैर पकड़ने की कोशिश करता रहा, लेकिन सिपाही नहीं पसीजा और जमीन पर बैठे युवक के मुंह पर लात मार दी. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है.
बुरी तरह से भड़का सिपाही
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को आरक्षी गुलबदन प्रताप सिंह अपने एक साथी पुलिसकर्मी के साथ पुलिस लाइन के आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जा रहे थे. इसी दौरान शहर के सिविल लाइन रोड पर पेट्रोल पंप के पास कांस्टेबल की बाइक सामने से आ रहे एक युवक की बाइक से टकरा गई. जिससे युवक जमीन पर गिरकर घायल हो गया. हादसे में गुलबदन प्रताप सिंह के पैर में भी चोट आई. जिसके बाद सिपाही बुरी तरह से भड़क गया.
#Bijnor: वीडियो #बिजनौर से है ।
जहां एक सिपाही युवक को पीट रहा है और यहां तक की युवक के मुंह पर लात मार रहा है।@Uppolice @bijnorpolice @dgpup @digmoradabad महोदय कृपया संज्ञान लें एंव जांचोपरांत उचित कार्यवाही करें । pic.twitter.com/NPO33NZGzC— 𝐑𝐚𝐣𝐩𝐮𝐭 𝐊𝐀𝐏𝐈𝐋 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐡𝐚𝐧 (@KapilChauhan352) July 20, 2022
एसपी ने किया सस्पेंड
सिपाही और युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक युवक जमीन पर बैठा हुआ है, चारों ओर भीड़ लगी हैं. जमीन पर बैठा हुआ युवक सिपाही के पैर पकड़ने की कोशिश करते हुए माफी मांग रहा है और जाने देने के लिए गुहार लगाता नजर रहा. लोगों ने भी सिपाही से युवक को छोड़ने को कहा, लेकिन सिपाही कह रहा है कि तुम अपने काम से काम रखों. वीडियो वायरल होने पर एसपी ने तत्काल आरक्षी को निलंबित कर दिया है. एएसपी सिटी को इसकी जांच सौंपी है.