आगरा: फिल्म ‘रण’ में आर्मी मैन का किरदार निभा रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा, लगाएंगे एक्शन और रोमांस का तड़का

आपने अक्सर अभिनेताओं को फिल्मों में पुलिस वालों का रोल करते देखा होगा. पर अब आप जल्द ही एक पुलिस वाले को फिल्म में हीरो का रोल अदा करते हुए देखेंगें. दरअसल, आगरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा फिल्म रण में दिखाई देंगें. ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा की पाॅलीबुड फिल्म रण 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रिलीज हो चुकी है. शुक्रवार से यह आगरा के हीरा टाकीज में लगेगी. इसमें आनंद ओझा से साथ काजल राघवानी व अयाज खान हैं. फिल्म रण के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और निर्देशक चंद्र पंत हैं. इस फिल्म में आनंद ओझा एक आर्मी मेन की भूमिका में हैं.

भोजपुरी भाषा में है फिल्म

जानकारी के मुताबिक, फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा ने बताया कि वे एक आर्मी मेन की भूमिका में हैं. मगर, कहानी बॉर्डर की नहीं बल्कि पर्सनल रिवेंज की है. फ़िल्म में उनकी जोड़ी काजल राघवानी के साथ है. फ़िल्म के निर्देशक चंद्र पंत एक जाने माने निर्देशक है. मूलतः नेपाल निवासी चंद्र पंत नेपाल और अमेरिका में भी फ़िल्म मेकिंग कर चुके हैं. रण एक संपूर्ण फ़िल्म है, जिसकी भाषा भोजपुरी है. यह एक संवेदनशील फ़िल्म है, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

रण के एक्शन में दिखेगी नवीनता

आगे उन्होने ये भी बताया कि, एक्शन फिल्मों के दीवानों को रण के एक्शन में नवीनता दिखेगी. एक मसाला फिल्म का टोटल वैरिएशन इस फिल्म में दर्शकों को दिखाई देने वाला है. साथ ही आनंद ओझा और काजल रघवानी की प्यार की केमिस्ट्री भी फिल्म में दर्शकों को आकर्षित करेगी. इस फिल्म में म्यूजिक है दिवंगत धनंजय मिश्रा का जबकि स्टोरी, डायरेक्शन और एक्शन तीनों चंद्रपंत का है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )