उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिस वजह से विभाग सुर्खियों में आ जाता है। ताजा मामला अमरोहा जिले का है, जहां एक कांस्टेबल ने हेड मोहर्रिर को इसलिए पीट दिया क्योंकि उसकी सिपाही पत्नी को छुट्टी मिलने में जरा सी देर हो गई। जिसके बाद जब मामला अफसरों तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश देते हुए कहा कि मामले की जांच सीओ सिटी से कराई जा रही है, रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली में तैनात एक सिपाही की पत्नी भी सिपाही है। वर्तमान में उसकी तैनाती पुलिस लाइन में है। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही ने कुछ दिन पहले छुट्टी के लिए आवेदन किया था। वह प्रार्थना पत्र हेड मोहर्रिर के पास था। किसी कारण महिला सिपाही को छुट्टी मिलने में देरी हो गई। जिससे बौखलाए कांस्टेबल पति शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंच गया और छुट्टी को लेकर हेड मोहर्रिर से भिड़ गया।
गाली देते हुए की पिटाई
वहां मौजूद लोगों का ये आरोप है कि सिपाही ने हेड मोहर्रिर के साथ गाली गलौच और मारपीट की। हेड मोहर्रिर को कई थप्पड़ मारने का भी आरोप है। घटना से पुलिस लाइन में खलबली मच गई। अन्य पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़त हेड मोहर्रिर ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। जांच के बाद अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
ALSO READ: गोरखपुर: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल