उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक सिपाही ने इतना जोर से थाना प्रभारी का हाथ झटक दिया कि उनकी उंगली तक टूट गई। दरअसल, इस वाकिए के वक्त सिपाही अपनी पत्नी को पीट रहा था। जब अन्य सिपाहियों द्वारा वो नहीं रुका तो थाना प्रभारी ने उसे रोकना चाहा। ऐसे में सिपाही ने थाना प्रभारी का हाथ इतना जोर से झटका की उनकी उंगली तक टूट गई। एसपी के निर्देश पर सिपाही का 151 में चालान कर उन्हें एसडीएम के न्यायालय में पेश किया गया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बलिया जनपद के थाना सहतवार के परिसया निवासी अमित कुमार सिंह कोतवाली में सिपाही पद तैनात है। उसकी पत्नी प्रीति की चार माह पूर्व डिलीवरी हुई थी। दो माह मायके में रहने के बाद वह पट्टी आई। वह अपने पति व मां के साथ ढकवा मोड़ चौराहे पर किराए के मकान में रहती है।
मंगलवार दोपहर में मायके जाने को लेकर पत्नी से अमित का विवाद हुआ। सिपाही की सास ने बेटी के पक्ष में बोलना शुरू किया तो आरोप है कि आक्रोशित सिपाही ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पत्नी ने इंस्पेक्टर को फोन कर दिया। चूंकि मामला सिपाही से जुड़ा था तो इंस्पेक्टर ने तत्काल ही जिले के एसपी को मामले की जानकारी दी।
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर पट्टी कोतवाली के इंचार्ज जयशंकर तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पत्नी की पिटाई कर रहे अमित को साथी सिपाहियों ने हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद थाना इंचार्ज जयशंकर तिवारी स्वयं पुलिस वाहन से उतर कर गए तो सिपाही ने उन्हें भी झटक दिया। इससे उनके दाहिने हाथ की उंगली टूट गई। इंस्पेक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही मामले में एसपी के निर्देश पर केस दर्ज करते हुए सिपाही का चालान कर दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )