ग्रेटर नोएडा: सिपाही का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, विभाग में हड़कंप, कांस्टेबल पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

यूपी पुलिस विभाग में तैनात सिपाहियों के द्वारा आत्महत्या की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. ताजा मामला नोएडा जिले का है, जहां एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की खबर मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. खबरों की मानें तो सिपाही की पत्नी भी उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. सिपाही की मौत की खबर सामने आने से महकमे में हड़कंप मच गया है. उसकी पत्नी और उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात पूनम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

आज सुबह की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में सिपाही अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में स्थित कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. अनिल कुमार और उसकी पत्नी पूनम दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. दोनों 2011 से उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं.

घरेलू विवाद के चलते की आत्महत्या

प्राथमिक जांच में पता चला है कि घरेलू विवाद के चलते अनिल कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मामले में डीसीपी का कहना है कि, आरक्षी अनिल कुमार ने अपने सरकारी आवास पुलिस लाइन में पारिवारिक विवाद के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर डीसीपी सेंट्रल द्वारा मय फोरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है.

Also Read : लखनऊ: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय पाल शर्मा को आया हार्ट अटैक, लोग कर रहे जल्द रिकवरी की दुआ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )