आजमगढ़ में बसपा पार्टी का झंडा थामे लोगों ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, Video सोशल मीडिया पर वायरल

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद के जहानागंज में गुरुवार को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे (Pakistan Zindabad Slogan) लगाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बसपा नेता मुफीद आलम उर्फ पप्पू के समर्थकों ने ये नारेबाजी की है। ये समर्थक हाथ में बसपा का झंडा (BSP Flag) लिए नारे लगाते देखे जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले में चेयरमैन पद की तैयारी में लगे बसपा नेता मुफीद आलम उर्फ पप्पू ने नगर में अपने समर्थकों के साथ बैठक की। इसके बाद नगर की गलियों में समर्थकों के साथ भ्रमण करने लगे। इसी बीच उनके समर्थकों ने नगर की गलियों में गुजरते समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

बता दें कि कभी आतंकी संगठनों की गतिविधियों और कभी माफिआों के गठजोड़ के लिए यह जिला सुर्खियों में रहा है। वहीं, अब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने से यह एक बार फिर चर्चा में है। इस मामले में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें कुछ आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की शिकायत कुछ लोगों के द्वारा की गई है। इस वीडियो का अध्ययन किया गया।

Also Read: UP में काम नहीं आ रही स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी, कुशीनगर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर पड़े मरीज का खून चाटता रहा कुत्ता

उन्होंने बताया कि दो लोग हैं, जिनके समर्थन में यह आयोजन किया जा रहा था। प्रत्याशी पप्पू खान और नारा लगाने वाला खुर्शीद अहमद, इन दोनों को हिरासत में लिया गया है। सुसंगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत की जा रही है। इनके मोबाइल को भी जब्त करते हुए, जो मूल वीडियो है उसको रिकॉर्ड कराके फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )