शामली: बाग के पास मिला सिपाही का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस!

 

शामली जिले में एक सिपाही का खून से लथपथ शव मिलने से महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल, मृतक सिपाही मुजफ्फरनगर जनपद का रहने वाला और शामली जनपद सदर कोतवाली क्षेत्र में तैनात था और आज घर से डयूटी पर लौट रहा था। इसी बीच अब उसका शव बाग के पास पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ और कोतवाली शामली प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की।

मच गया हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, 43 वर्षीय सिपाही संदीप कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह की तैनाती शामली कोतवाली में थी। सिपाही संदीप मूल रूप से मंगलोर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड निवासी थे। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे राहगीरों ने सिपाही का शव पड़ा देखा। राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने पहुंच कर बाद में सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस को मौके पर तमंचा, बैग, मोबाइल फोन और स्कूटी भी मिली है। सिपाही के स्वजन को भी घटना के संबंध में सूचना दी गई।

लग रहा सुसाइड का मामला

बता दें कि सिपाही संदीप की ससुराल मुजफ्फरनगर जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के गांव मगनपुर में है। सिपाही संदीप की पत्नी, बेटा और बेटी मुज़फ्फरनगर के भोपा रोड स्थित एक कालोनी में रहती हैं। फिलहाल संदीप के ससुराल पक्ष के लोग शामली में पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए, लेकिन मंगलौर से स्वजन नहीं आ सके। मामले में एसएसपी अभिषेक का कहना है कि सिपाही का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )