सोनभद्र में तैनात सिपाही की बागपत में मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

 

बागपत जिले में एक सिपाही की संदिग्ध मौत होने से हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि सिपाही की मौत बीमारी से हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर सिघावली अहीर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा सिपाही के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा। वहीं सिपाही की मौत से न केवल उनके परिवार बल्कि उनकी तैनाती स्थल सोनभद्र में भी मातम छा गया।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

जानकारी के मुताबिक, बागपत जिले के ग्राम डौला निवासी 40 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह जनपद सोनभद्र में पीएसी की 48वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह छुट्टी लेकर घर पर आए हुए थे। शुक्रवार रात उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सिघावली अहीर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा सिपाही के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा।

लंबे समय से चल रहे थे बीमार

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि सिपाही प्रवीण कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इसी के चलते उनका निधन हुआ है। भैयादूज के पर्व पर सिपाही की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनके घर पर स्वजन को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। गांव शोक में डूबा हुआ है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )