मिर्जापुर : शरीर में दर्द होने के बाद ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मौत, विंध्याचल नवरात्रि मेला में था तैनात

यूपी के मिर्जापुर जिले में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की अचानक मौत हो गई। मृतक सिपाही गाजीपुर जनपद दिलदार नगर थाना क्षेत्र के ग्राम अरंगी पोस्ट उसिया के निवासी हैं। पुलिस महकमा शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनो को सूचना दिया हैं। विंध्याचल पुलिस शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई में लगी है। परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह मन्दिर रोड पर भदोही जनपद के गोपीगंज थाने में तैनात सिपाही शिवशंकर प्रसाद की ड्यूटी थी। स्पेशल ड्यूटी के लिए विंध्याचल भेजा गया था। सोमवार को सायंकाल शिवशंकर के बदन में अचानक दर्द उठा। कुछ देर सहन करने के बाद तबीयत बिगड़ने की जानकारी के साथ में ड्यूटी पर तैनात साथियों को दी। कंट्रोल रूम को सिपाही के तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई।

पुलिस विभाग में पसरा सन्नाटा

सिपाही को विंध्याचल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस वाहन से लाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही सिपाही के मौत होने की बात चिकित्सकों ने कही। साथी की मौत की खबर से नवरात्रि के आठवें दिन पुलिस कर्मियों में मातम पसर गया। वहीं सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Also Read : मेरठ : थाना प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले सिपाही पर हुई कार्रवाई, SSP ने किया लाइन हाजिर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )