जम्मू-कश्मीर: DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या, शव को जलाने की भी कोशिश, नौकर यासीर फरार

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में जम्मू जेल के डीजी हेमंत कुमार लोहिया (DG Jail Hemant Kumar Lohia) की गला रेतकर हत्या (Murder) का बड़ा मामला सामने आया है। जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे के पर हैं। इस वारदात के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है। हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरफ (Terrorist Organization TRF) ने ले ली है। इससे पहले हत्या का शक डीजी के नौकर यासिर (Servant Yasir) पर जा रहा था।

सूत्रों ने कहा कि डीजी जेल का नौकर फरार है। वहीं, शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेज दिया गया है। बेखौफ आतंकी संगठन टीआरएफ ने उस समय इस वारदात को अंजाम दिया, जब जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरे पर हैं। इस वारदात से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। लोहिया अपने घर में मृत पाए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का गला कटा हुआ शव कथित तौर पर जम्मू शहर में उनके आवास पर पाया गया। बताया जा रहा है कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई। यही नहीं, शरीर पर जले के निशान भी थे।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पंचनामा करने में लगी है। डीजी का नौकर भी फरार बताया जा रहा है। इसलिए उनकी हत्या का शक नौकर पर ही जा रहा था। फिर भी नौकर की तलाश शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं।

Also Read: मिर्जापुर : शरीर में दर्द होने के बाद ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मौत, विंध्याचल नवरात्रि मेला में था तैनात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू पहुंचे हैं। उनके यहां रहने के दौरान ही इतनी बड़ी वारदात हुई है। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और असम के मूल निवासी थे।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी एचके लोहिया को दो महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर के कारागार विभाग का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया था। डीजी जेल जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाला में रहते थे। यहीं पर घर के अंदर उनकी लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गयी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )