उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, प्रतापगढ़ ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भदोही स्थित दुर्गागंज थाने पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिपाही की मौत से उनके घर में हाहाकार मच गया है।
मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक, मीरजापुर के बिरौरा गांव निवासी योगेश पांडेय प्रतापगढ़ की पुलिस लाइन में सिपाही पद पर तैनात थे। वह गुरुवार को बाइक से ही ड्यूटी जा रहे थे। दुर्गागंज क्षेत्र के गड़ौरा मोड़ के पास वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
Also read: महोबा कांड: मृतक व्यापारी के परिजनों से मिले सांसद, निलंबित एसपी अभी भी फरार
परिजनों का बुरा हाल
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल ही तत्परता दिखा कर चालक सहित वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। खबर मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंच गई और शव की पहचान की। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया और परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )