महोबा कांड: मृतक व्यापारी के परिजनों से मिले सांसद, निलंबित एसपी अभी भी फरार

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में क्रशर कारोबारी की मौत के मामले में लगातार नई नई बातें सामने आ रही हैं। हाल ही में हमीरपुर-महोबा संसदीय क्षेत्र के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल मंगलवार की रात मृतक इंद्रकांत के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। सांसद ने इंद्रकांत के परिजनों को मदद और न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं बड़ी बात ये है कि अभी तक आरोपित निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार पुलिस की पहुंच से दूर हैं।


सांसद ने दिलाया मदद का भरोसा

जानकारी के मुताबिक, सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने क्रशर व्यापारी के परिजनों को शासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है। सांसद ने इंद्रकांत के परिजनों को भरोसा दिया कि इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में दोषी नहीं बचेंगे चाहे वह पुलिस अफसर हो या कोई और। इसके साथ ही परिजनों ने सांसद से कहा कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश में लगी है। अभी तक पूर्व एसपी का सुराग भी पुलिस नहीं लगा सकी। परिजनों ने सीओ कालू सिंह पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर उनके असलहे का लाइसेंस बनवाने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर रहे हैं।


बता दें कि सांसद ने सितंबर में इंद्रकांत की मौत का मामला संसद में उठाया था। साथ ही पुलिस अधिकारियों की मनमानी रोकने के लिए यूपीएसी रिव्यू बोर्ड गठित करने का भी सुझाव दिया था। सांसद के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चंक्रपाणि त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद रहे।


अभी तक फरार हैं एसपी

महोबा जिले के कप्तान रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी प्रयागराज की क्राइम ब्रांच को दी गई है। क्राइम ब्रांच ने पूर्व कप्तान की तलाश में राजस्थान में छापेमारी की। उनके घर और रिश्तेदारों के यहां पहुंची पुलिस ने छानबीन की, हालांकि वहां पर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस प्रयागराज समेत अन्य जिलों में भी नजर रखी है।


Also Read: PFI पर शिकंजे के बाद ISO नाम से खड़ा किया गया नया संगठन, हाथरस मामले की जांच कर रहीं एजेंसियों का बड़ा खुलासा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )