कानपुर के एक सिपाही की आगरा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. खबरों की माने तो सिपाही दो दिन के अवकाश पर घर आया हुआ था. इसी दौरान शुक्रवार की रात ये दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर दी. जिसपर पुलिस टीम ने पहुंच कर सिपाही को तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो गयी थी. फिलहाल हादसे की सूचना सिपाही के परिवार को दे दी गयी है. सिपाही की मौत की खबर सुनकर उनके घर में हाहाकार मच गया.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले के ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सिपाही सुभाष भदौरिया का परिवार आगरा में रहता है. सिपाही शुक्रवार की सुबह इटावा से आगरा आ रहे थे. फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-बाह मार्ग पर उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद जब फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तो सिपाही घायल अवस्था में मिले.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने देखा तो उस वक्त सिपाही की नाक और मुंह से खून निकल रहा था. पुलिसकर्मी उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंची, जहां उनकी मौत हो गई. सिपाही के मौत की सूचना उनके परिवार को दी गई है. बताया जा रहा है कि सिपाही की मौत सड़क हादसे में हुई है. हादसा किस वाहन से हुआ है, इस पर पुलिस जांच कर रही है.