प्रयागराज: कहासुनी के दौरान आबकारी विभाग के निलंबित सिपाही ने खोया आपा, लाइसेंसी पिस्टल से 4 को मारी गोली

प्रयागराज (Prayagraj) जनपद के कीडगंज इलाके में गुरुवार की देर शाम आबकारी विभाग (Excise Department) के निलंबित सिपाही (Suspended Constable) ने चाट विक्रेत संदीप और उसके भाई को गोली मार दी। फायरिंग के दौरान दुकान में मौजूद एक ग्राहक और एक छात्र को भी गोली लग गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें करछना थाना सहित कई जगहों पर दबिश दे रही हैं।

जानकारी के अनुसार, चार लोगों को गोली मारने का आरोपी आबकारी विभाग का निलंबित सिपाही विमलेश पांडे कीडगंज में ही किराए के मकान में रहता है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर नारेबाजी की। यही नहीं, आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घर में लगी आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया।

घटना को लेकर इलाके में देर रात तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही विमलेश पांडे का संदीप से पुराना विवाद है। पूर्व में विमलेश से घायल की कहासुनी हुई थी, जिसके लेकर विमलेश वर्दी का रौब दिखाता था। दोनों के बीच कई बार कहासुनी और नोकझोंक भी हो चुकी है। गुरुवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद विमलेश पांडेय ने लाइसेंसी पिस्टल से चाट विक्रेता संदीप गुप्ता और उसके भाई पर फायर कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद एक ग्राहक और एक राहगीर को भी गोली लग गई।

Also Read: लखनऊ: रिटायर्ड DSP से जांच के लिए 5000 हजार की रिश्वत ले रहा था दारोगा, एंटी करप्शन ने रंगेहाथ पकड़ा

चारों को घायल अवस्था में इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाट विक्रेता संदीप गुप्ता और उसके भाई की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि 2 अन्य की हालत सामान्य है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए देर रात मौके पर आईजी राकेश सिंह सहित आला अधिकारी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी एकत्रित की और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर तत्कालिक तौर पर कार्रवाई करते हुए आईजी राकेश सिंह ने चौकी इंचार्ज नाका समेत बीट के एक मुख्य आरक्षी तथा एक आरक्षी को निलंबित कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इस पूरे घटनाक्रम की जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )