उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसे में कोई कमी नही आ रही है। जहां अयोध्या जिले हुए सड़क हादसे ने एक सिपाही को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कांस्टेबल सिपाही के घरवालों व थाना शाहगंज जिला जौनपुर को दुर्घटना से अवगत करा दिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जिले के थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम राजेपुर के पास अयोध्या-अंबेडकर नगर मार्ग पर बुधवार सुबह एक अज्ञात वाहन को बाइक सवार सिपाही को रौंद दिया। जनपद जौनपुर के शाहगंज थाने में तैनात आरक्षी रवीश चक्रवती बुधवार को बाइक से अपने घर बाराबंकी जा रहा था।
मौके से पहुंची पुलिस टीम
थाना महाराजगंज के राजेपुर गांव के पास बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रभारी महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय, चौकी प्रभारी पूरा बाजार अश्वनी प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को जिला चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही परिजनों का बुरा हाल हो गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )