उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों के मामले थमने का नाम लेते नजर नहीं आ रहें हैे. ताजा मामला फिरोजाबाद का है, जहां ड्यूटी से लौट रहे सिपाही को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सूचना पर क्षेत्राधिकारी के साथ रसूलपुर और रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शव देख कर सिपाही के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के थाना टप्पल के गांव नगरिया गोरोला निवासी पुष्पेंद्र (27) पुलिस विभाग में सिपाही के पद तैनात था. पुष्पेंद्र की तैनाती रामगढ़ थाने में थी. रविवार को जाटवपुरी चौराहा से ड्यूटी कर वह बाइक से पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर जा रहा था. गांव मोढ़ा के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई.
गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी विदाई
सूचना पर थानाध्यक्ष रसूलपुर कमलेश सिंह, थानाध्यक्ष रामगढ़ हरर्वेंद्र मिश्रा के साथ सीओ सिटी हरिमोहन सिंह मौके पर पहुंचे. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया.
also read: मेरठ: फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, तीन दारोगा समेत 2 सिपाही घायल