गोरखपुर: जनता दर्शन में किसी ने इलाज तो किसी ने पढ़ाई के लिए मांगी मदद, CM योगी ने सबकी सुनी फरियाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पीएम मोदी के आगमन की व्यस्तता के बीच भी मंगलवार को जनता दर्शन करना नहीं भूले। सीएम योगी ने हिंदू सेवाश्रम में एक-एक कर सवा सौ की संख्या में आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही संबंधित अफसरों को उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने वहां मौजूद अफसरों को निर्देश दिया कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।

दरअसल, मंगलवार की सुबह महायोगी गुरू गोरखनाथ का दर्शन-पूजन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एवं हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के खाद कारखाने की सौगात देंगे।

Also Read: काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी UP की कैबिनेट बैठक, ऐसा करने वाले पहले मुख्यमंत्री बनेंगे योगी

प्रधानमंत्री इनके लोकार्पण के लिए आज गोरखपुर आ रहे हैं। बावजूद इसके सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन के लिए सवा सात बाजे हिंदू सेवाश्रम पहुंचे। जनता दर्शन में आई एक छात्रा ने पढ़ाई के लिए सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने जिलाधिकारी विजय किरन आनंद से जरूरी कार्रवाी कर प्रस्ताव शासन में भेजने का निर्देश दिया।

इस तरह एक महिला ने इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी तो सीएम ने डीएम को निर्देशित किया कि जरूरी प्रक्रिया पूर्ण कराकर आवेदन-पत्र शासन को भेजें ताकि आर्थिक अनुदान समय से दिया जा सके। इसके बाद आठ बजे के करीब सीएम योगी जनता दर्शन से निकल कर मंदिर के साधना भवन पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कालू और गुल्लू को प्यार और दुलार दिया।

Also Read: चंदौली की घटना पर CM योगी का समाजवादी पार्टी पर तगड़ा हमला, कहा-‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो होगा कोई जानामाना गुंडा’

इसके बाद सीएम लालकक्ष में आए, लेकिन यहां उनसे मिलने के लिए चंद लोग ही पहुंचे थे। उनसे सवांद करने के बाद प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर जरूरी फीडबैक लेने में जुट गए। प्रक्रिया पूर्ण कराकर आवेदन-पत्र शासन को भेजें ताकि आर्थिक अनुदान समय से दिया जा सके।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )