सुल्तानपुर: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों में कमी होती दिखाई नहीं दे रही है। जिसका शिकार आए दिन यूपी पुलिस के सिपाही होते रहते हैं। ताजा मामला सुल्तानपुर का है, जहां लंभुआ के देहात कोतवाली के अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर पकड़ी और प्रतापगंज के बीच पीआरवी पर तैनात सिपाही को एक अज्ञात डंपर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। सिपाही की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली, वहां हड़कंप मच गया।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर कोतवाली देहात अंतर्गत प्रतापगंज चौकी के पकड़ी गांव के पास सोमवार को सुबह नगर कोतवाली में पीआरबी पर तैनात सिपाही श्रवण कुमार पुत्र राम दुलारे निवासी सराय पद्मावत थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सामने से आए किसी अज्ञात वाहन ने सिपाही को टक्कर मार दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी।

परिजनों में मचा कोहराम

सिपाही के मौत की जानकारी पर पहुंचे परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। श्रवण पहले बल्दीराय इलाके में डायल 112 में तैनात थे। चुनाव के पहले उन्हें नगर की पीआरवी से सम्बद्ध कर दिया गया था। हादसे की जानकारी मिलने पर एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की। एएसपी ने बताया कि कोतवाली देहात पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में मतदान अधिकारी पर भड़के मंत्री रवींद्र जायसवाल, जानबूझकर वोटिंग मशीन को 40 मिनट तक बंद रखने का लगाया आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )