उत्तर प्रदेश (UP Exit Poll 2022) में आज आखिरी चरण की वोटिंग संपन्न होते ही एजेंसियों के एग्जिट पोल (UP Exit Poll Results 2022) के आंकड़े आ गए. सबसे बड़े चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश (Exit Poll Results 2022) में फिर एक बार बनेगी भाजपा (BJP) की सरकार या अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) करेगी पलटवार? या फिर कांग्रेस (Congress) या बसपा (BSP) करेगी कोई चमत्कार? भले ही इन सवालों का सटीक जवाब 10 मार्च को मिलेगा, मगर आज आए तमाम एग्जिट पोल्स (UP Chunav Result Prediction Live update) में यह अनुमान जताया गया है कि यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बन सकती है.
ABP – C Voter : यूपी में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत
ABP News – C Voter के उत्तर प्रदेश में एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी पहले नंबर पर रहेगी। उसे 228-244 सीटें मिलने का अनुमान है. दूसरे नंबर पर सपा को 132-148 सीटें मिलती दिख रही हैं. बसपा को 13 से 21 सीटें और कांग्रेस को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है.
Z News के पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत
जी न्यूज का एग्जिट पोल दावा कर रहा है कि यूपी में पांचवें चरण तक बीजेपी को 170-188 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं ABP न्यूज का एग्जिट पोल अब तक 292 सीटों के आंकड़े रख चुका है. बीजेपी को 169-189, सपा गठबंधन को 91-111, बसपा को 4-12, कांग्रेस को 1-7, अन्य को 1-7 सीटें मिली हैं. आज तक के एग्जिट पोल में यूपी के छठे चरण में बीजेपी को 43 सीटों का अनुमान, सपा को 10 सीटों का अनुमान है.
India Today के एग्जिट पोल में BJP को 300 से ज्यादा सीटें
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 288-326 सीटें मिलती दिख रही हैं. सपा गठबंधन को 71-101 सीटें मिलेंगी, ऐसा अनुमान है. बसपा को 3 से 9 सीटें और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने की उम्मीद है.
CNN-News 18 में फिर एक बार योगी सरकार
सीएनएन-न्यूज 18 के मुताबिक, यूपी में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन सकती है. रिपब्लिक-मैटराइज का एग्जिट पोल भी यूपी में एक बार फिर बीजेपी सरकार की भविष्यवाणी कर रहा है. न्यूज एक्स-पोल स्टार्ट के एग्जिट पोल के मुताबिक भी यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. बीएसपी इस बार भी कोई खास छाप छोड़ती नजर नहीं आ रही. हालांकि, समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में सुधार आया है लेकिन वह बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने में कामयाब होती नहीं दिख रही.
Times Now के पोल में भाजपा सरकार
टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 225 सीटें मिलने का अनुमान है. समाजवादी पार्टी गठबंधर के 151 सीटों पर सिमट जाने की भविष्यवाणी की गई है. बसपा को 14 और कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटें मिलने का अनुमान इस एग्जिट पोल में लगाया गया है.
Republic TV के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत
रिपब्लिक टीवी ने Matrize के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. यूपी में बीजेपी गठबंधन को 262 से 277 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी योगी आदित्यनाथ सरकार बचाने में कामयाब रहेंगे. सपा गठबंधन को 119-134 सीटें मिलने का अनुमान है. बसपा को 7 से 15 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस का बुरा प्रदर्शन इस बार भी जारी रहने के आसार हैं.
Exit Polls: TV9 Bharatvarsh के एग्जिट पोल
भाजपा- 211-225
कांग्रेस- 4-6
सपा- 146-160
बसपा- 14-24
अन्य- 0-0
India News के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बहुमत
इंडिया न्यूज़ (India News) ने जन की बात (Jan ki Baat) के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 222 से 260 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, सपा गठबंधन को 135-165 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बसपा को 4 से 9 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं.
Also Read: UP Election 2022: चुनाव ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को विशेष मुआवजे का ऐलान, मिलेंगे 15 लाख रुपए और असाधारण पेंशन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )