यूपी के उन्नाव जिले में तैनात एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में सिपाही के साथ मौजूद एक महिला सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दरअसल, ये दोनों किसी व्यक्ति के पोस्टमॉर्टम के काम से जिला अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान एक वाहन ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। सिपाही की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि महिला सिपाही अस्पताल में भर्ती है। वहीं एएसपी शशिशेखर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और महिला सिपाही का हालचाल लिया।
सड़क हादसे में हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सरकंडा परम गांव निवासी उमेश कुमार का 29 वर्षीय बेटा अमित कुमार वर्ष 2020 में पुलिस विभाग में सिपाही पद पर भर्ती हुआ था। छह माह पहले उसकी पहली पोस्टिंग बांगरमऊ कोतवाली में हुई थी। मंगलवार को अतरधनी में करंट से चिपक कर कुंवारे व उसकी पत्नी कमला की मौत होने पर अमित कोतवाली में तैनात महिला सिपाही प्रतिभा देवी के साथ बाइक से पोस्टमार्टम जा रहा था। इन लोगों ने दोनों शव लोडर में रखवा लिए थे।
इसी दौरान उन्नाव-हरदोई मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र के रऊ गांव के पास पीछे से आ रहे लोडर ने बाइक को टक्कर मारी और भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों सिपाहियों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां अमित को मृत घोषित कर दिया। महिला सिपाही प्रतिभा का इलाज चल रहा है।
डेढ़ माह बाद होनी थी सिपाही की शादी
जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि प्रतिमा मिश्रा खतरे से बाहर है। मृतक अमित यादव 2020 बैच का सिपाही था। जिसकी शादी तय हो गई थी। बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अमित शादी की तैयारी में लगा था। उसकी शादी डेढ़ माह बाद होनी थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )