गाजियाबाद: संदिग्ध अवस्था में सिपाही की मौत, ट्यूबवेल में मिला शव, मचा हड़कंप

गाजियाबाद जिले में एक सिपाही की संदिग्ध अवस्था में मौत से हड़कंप मच गया है। दरअसल, सुबह के वक्त सिपाही ट्यूबबेल में संदिग्ध अवस्था में मिला। जिसको तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को सूचित कर दिया गया है। सिपाही के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


नहाने की बात कह कर गए थे

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के मुरादनगर में सिपाही विकास यादव व चंद्रपाल सिंह की ड्यूटी ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर मोबाइल पीसी 56 पर गश्त के लिए लगी थी। विकास मिलक चाकरपुर की टयूबवेल पर नहाने की बात कहकर चले गए थे, जबकि चंद्रपाल सिंह गाड़ी में बैठा रहा। काफी देर तक वापस न आने पर चंद्रपाल विकास को देखने नीचे उतरे तो विकास ट्यूबवेल में अचेत अवस्था में मिले। चंद्रपाल ने थाने व चौकी को सूचना देकर विकास को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


मां बहन का था इकलौता सहारा

विकास के पिता की मृत्यु काफी पहले हो चुकी थी। उनके परिवार में मां व बहन हैं। विकास दोनों का इकलौता सहारा था। बताया गया है कि अगले माह उसकी बहन की शादी होनी थी। जिसकी तैयारी में वह जुटा हुआ था। सीओ सदर महीपाल सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिपाही के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उन्होंने इस के पीछे बहुत बड़ा राज होने की बात भी कही है।


Also Read: PFI पर शिकंजे के बाद ISO नाम से खड़ा किया गया नया संगठन, हाथरस मामले की जांच कर रहीं एजेंसियों का बड़ा खुलासा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )