एक बार फिर से यूपी पुलिस (UP Police) की मानवता और साहस भरा कार्य देखने को मिला है. जहां एक सिपाही (Constable) ने हाईवे पर पलटी एक बस के नीचे आये दंपति को लोगों की मदद के द्वारा बाहर निकाला. मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (Lakhimpur) जिले का है. जहां लखीमपुर (Lakhimpur) से लखनऊ (Lucknow) जा रही रोडवेज बस (Roadways Bus) सीतापुर हाइवे पर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार कई लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के जिला अस्पताल (District Hospital) भेजा गया है.
दरअसल, लखीमपुर थाना खीरी की चौकी ओयल चौकी क्षेत्र के मरखापुर के पास की है, जहां पर लखनऊ जा रही रोडवेज बस (Roadways Bus) सीतापुर हाइवे पर पलट गई. जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस चौकी ओयल को मिली तो ओयल चौकी पर तैनात सिपाही अंकुर तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बड़ी ही मेहनत के बाद बस से एक-एक करके घायलों को निकलने लगे.
इस दौरान उन्होंने देखा कि बस के नीचे एक बाइक सवार लल्लू राम निवासी अल्लीपुर थाना फरधान अपनी पत्नी के साथ दबे हुए थे. उन्होंने तुरंत लोगो की मदद से उन्हें और उनकी पत्नी को बाहर निकाला. लेकिन अफसोस कि बस के नीचे दबे रहने से लल्लू राम की मौके पर ही मौत हो गयी. लेकिन उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अन्य घायलों के साथ इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय सीतापुर (District Hospital Sitapur) रेफर कर दिया, वहां उनका इलाज चल रहा है.
सिपाही अंकुर तिवारी द्वारा किये गये इस नेक कार्य से जहां लोग उनकी प्रशंसा कर रहे है तो वहीं सिपाही को बाइक सवार लल्लू राम के मरने का दुःख भी है. सिपाही के इस साहस भरे कार्य की तारीफ पूरा पुलिस थाना (Police Station) कर रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )