Home Police & Forces शाहजहांपुर: सिपाही ने साथी कॉन्स्टेबल को दी जान से मारने की धमकी,...

शाहजहांपुर: सिपाही ने साथी कॉन्स्टेबल को दी जान से मारने की धमकी, Audio वायरल

शाहजहांपुर में एक सिपाही ने ही दूसरे सिपाही को जान से मारने की धमकी दे डाली। दरअसल, मकान मालिक के फोन करने से यूपी पुलिस में तैनात कांस्टेबल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद आपा खो बैठे कांस्टेबल ने फोन पर अपने साथी सिपाही को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। जिसमें जांच के आदेश दिए गए हैं।


ये है मामला

दैनिक जागरण अखबार के मुताबिक, मेरठ जिले के कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र निवासी गोविंद यादव सदर थाना क्षेत्र में पीआरवी में तैनात हैं। वह परिवार समेत क्षेत्र के ही चिनौर गांव में किराये पर रहते हैं। वहां पर पुलिस लाइन में तैनात साथी सिपाही भी किराये पर रहता था। कुछ दिन पहले वह बिना किराया दिए कमरा खाली कर चला गया। मकान मालिक को उसका नंबर मिला तो फोन कर किराया मांगा।


Also read: कानपुर: सिपाहियों को नशेबाज ने पत्थर लेकर दौड़ाया, एक की फाड़ी वर्दी, Video वायरल


सिपाही ने लगाई मदद की गुहार

मकान मालिक का फोन आने के बाद सिपाही को लगा कि उसका नंबर दूसरे सिपाही गोविंद ने दिया होगा। जिसके बाद सिपाही ने गोविंद को फोन कर न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि अंजाम भुगतने तक की धमकी दी। पीड़ित सिपाही गोविंद ने परेशान होकर मामले की शिकायत फ़र्ज़ कराई है। सिपाही का कहना है कि उसने अपना शिकायती पत्र सीओ काे दिया है। वहीं मामले में एस पी सिटी संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है। पर अभी तक कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange