यूपी में जहां एक तरफ लगातार महिला सुरक्षा के अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके बारे में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के जवानों के कंधों पर है। वहीं दूसरी तरह कई जगह कुछ पुलिसकर्मी ही इन अभियानों पर पलीता लगा रहे हैं। मामला लखनऊ का है, जहां एक सिपाही पर लड़की से अभद्रता करने का आरोप लगा है। लोगों का कहना है सिपाही नशे में था। उसने युवती को अपनी गाड़ी में बैठने के किए कहा। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो वो अपशब्द कहने लगा। मामला जब डीसीपी तक पहुंचा तो उन्होंने फिलहाल उसे लाइन हाजिर कर दिया है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास पिंक मोबाइल पर तैनात सिपाही जगत पाल ड्यूटी पर था। इस दौरान ही पार्क के पास बैठे युवक-युवती को उसने जीप के पास बुलाया। लड़की से अभद्रता करते हुए सिपाही बोला, आओ मेरी गाड़ी में बैठो। फिर सिपाही ने वहां बैठे होने को गलत बताते हुए परेशान करना शुरू कर दिया।
प्रेमी-प्रेमिका से सिपाही द्वारा अभद्रता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो दो-तीन दिन पहले लखनऊ के जनेश्वर पार्क का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने सिपाही को सस्पेंड़ कर दिया है।#Viralvideo #uppolice #premipremika #Lucknow pic.twitter.com/JQIUPnJ9Ln
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) July 30, 2022
वह जीप पर बैठे-बैठे ही उन्हें अपशब्द कहने लगा। इस पर वहां मौजूद अन्य लोगों ने विरोध कर दिया। इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
डीसीपी ने किया लाइन हाजिर
मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी पूर्वी सै. अली अब्बास ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार थाने के इंस्पेक्टर ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। इस पर ही डीसीपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया था। इस मामले में पीड़ित युवक-युवती के भी बयान लिये जायेंगे। जिसके बाद ही कुछ कार्रवाई आगे बढ़ेगी
Also read: बांदा: फांसी के फंदे पर सिपाही का लटकता शव मिलने से हड़कंप, सामने आई बड़ी वजह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )