बांदा: फांसी के फंदे पर सिपाही का लटकता शव मिलने से हड़कंप, सामने आई बड़ी वजह

 

यूपी में पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या करने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बांदा जिले का है, जहां एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है, परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा।

जून में ही हुई थी तैनाती

जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले के कमासिन में स्थानीय थाने में तैनात सिपाही राघवेंद्र ने आवास पर फांसी लगाकर जान दे दी। सिपाही का शव मकान की बाहरी दीवार पर रस्सी के सहारे झूलता मिला। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक झांसी का रहने वाला था। सिपाही की पिछले माह जून में बांदा जिले में तैनाती हुई थी। दो दिन पहले ही थाने के नजदीक किराए पर मकान लिया था। राघवेंद्र अविवाहित था।

पारिवारिक कलह की बात आई सामने

प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। सुसाइड से पहले सिपाही ने अपना फोन ब्लॉक मोड पर कर लिया था। फोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जल्द ही मामले की असली वजह का खुलासा किया जाएगा।

Also Read: लव जिहाद: शाहनवाज ने सुमित बनकर सिख लड़की को फंसाया, बच्चे की गर्दन पर चाकू रख इस्लाम कबूलने और वेश्यावृत्ति का बनाया दबाव, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की FIR

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )