एक बार फिर तेज रफ़्तार ने यूपी पुलिस के एक सिपाही की जान ले ली. सिपाही अपने साथी के साथ ड्यूटी खत्म होने के बाद झाँसी (Jhansi) बबीना जा रहे थे. इसी दौरान गलत साइड से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने सिपाही की बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक चला रहे सिपाही सौरभ की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत अभी भी नाजुक है. सिपाही की मौत से ना सिर्फ परिवार बल्कि महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गयी.
गलत साइड से आ रहा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज ने जिले में मेजा क्षेत्र के बसहरा गांव के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल सौरभ पाल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. वह 2018 में कांस्टेबल भर्ती हुए थे और उनकी पोस्टिंग झांसी (Jhansi) पुलिस लाइन में हुई थी. शुक्रवार को सौरभ और उनके एक साथी ड्यूटी समाप्त होने के बाद झांसी बबीना जा रहे थे. रास्ते में गलत साइड से आ रहे एक ट्रक ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी.
Also Read : चंदौली: मुजरिम को गिरफ्तार करने पहुंचे दारोगा को वकीलों ने कोर्ट में ही घेर कर पीटा
हादसे में सौरभ को ज्यादा चोट आई जबकि उनके साथी को हल्की चोटें आईं. हालत बिगड़ती देख दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया. मौके पर झांसी (Jhansi) पुलिस लाइन के उपमहानिरीक्षक एवं कुछ सिपाही भी पहुंच गए. अस्पताल ले जाने के बाद सौरभ की हालत नाजुक हो गई तो उन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उनके सिर में गंभीर चोट आई थी.
Also Read : कानपुर: वकीलों ने निहत्थे सिपाही को घेर कर पीटा, बचाने आये दारोगा के साथ भी की बदसलूकी, नोंच लिए बिल्ले
घर में परिजनों का हुआ बुरा हाल
अस्पताल में डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. सिपाही की मां का रो-रो के बुरा हाल है. सिपाही सौरभ की अभी शादी नहीं हुई थी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )