उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों में आए दिन पुलिसकर्मियों की जान जाती है। ताजा मामला लखीमपुर जिले का है, जहां के रहने वाले दो सिपाही श्रावस्ती जिले में हुए सड़क हादसे में घायल हो गए। इनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। इलाज के लिए घायल सिपाही को लखनऊ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जबकि घटना के बाद मृतक सिपाही के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया था।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले के बेला परसुआ निवासी रामकिशुन के 27 वर्षीय पुत्र सुनीत कुमार ने वर्ष 2021 में पुलिस की परीक्षा पास की थी। उसकी तैनाती श्रावस्ती जिले में हुई। इसी गांव के निवासी हेमंत का 28 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार भी सुनीत के साथ परीक्षा पास करने के बाद उसके साथ ही श्रावस्ती जिले की पुलिस लाइन में तैनात था।
रविवार की देर रात दोनों सिपाहियों की बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा टकराई। इसमें सुनीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हुआ था। रोहित को इलाज के लिए लखनऊ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जबकि घटना के बाद मृतक सुनीत के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया था।
एसपी ने दी श्रद्धांजलि
सोमवार को श्रावस्ती पहुंचे सुनीत के परिजनों ने पुलिस लाइन में मृतक को श्रद्धांजलि दी। शहीद स्मारक पर श्रावस्ती के एसपी अरविंद कुमार मौर्य, एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने शोक व्यक्त करने के बाद अंतिम विदाई दी। वहीं घायल सिपाही के इलाज के लिए भी प्रार्थना की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )