UP: आज शाम बागपत पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, सुरक्षा में BSF-CRPF और पुलिस फोर्स रहेगी तैनात

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार यानी आज शाम गाजियाबाद से बागपत की सीमा में एंट्री करेगी। इस यात्रा में शामिल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका वाड्रा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मवीकलां गांव में रात को आराम करेंगे। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अर्धसैनिक बल के जवान और पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार तीन जनवरी को प्रात: छह बजे दिल्ली से शुरू होकर 10 से 11 बजे के बीच गाजियाबाद के लोनी पहुंचेगी। यहां से यह यात्रा दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे से होकर बागपत के डूंडाहेडा गांव में प्रवेश करेगी। इसके बाद ईपीई के पास मवीकलां गांव में पहुंचेगी।

यहां राहुल-प्रियंका समेत सभी नेता एवं कार्यकर्ता यहां हरि कैशल रिजोर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। रिजोर्ट के पास ही 32 बीघा जमीन पर 10 हजार लोगों के ठहरने के लिए टेंट लगाए गए हैं। टेंट लगाने, लिहाफ, गद्दों और भोजन का जिम्मा गुजरात की कंपनी पर है।

वहीं, बुधवार सुबह छह बजे यात्रा मवीकलां से बागपत, सिसाना, गौरीपुर होते हुए गुफा मंदिर के पास पहुंचेगी, जहां पर राहुल और यात्रा के लोग दो घंटे विश्राम कर भोजन करेंगे। दोपहर दो बजे के बाद यात्रा बड़ौत पहुंचेगी, जहां छपरौली चुंगी पर राहुल नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यात्रा शामली के लिए रवाना हो जाएगी। मवीकलां में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Also Read: UP Nikay Chunav: सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण पर योगी सरकार की याचिका मंजूर, 4 जनवरी को होगी सुनवाई

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए बीएसएफ तथा सीआरपीएफ के जवानों व कमांडो तैनात रहेंगे। रिजोर्ट के आसपास बैरिकेडिंग की गई। पुलिस लाइन में सोमवार को डीएम राजकमल यादव, एसपी नीरज कुमार जादौन ने अर्धसैनिक बलों तथा सिविल पुलिस के जवान और अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में ब्रीफिंग की। इसके बाद अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों व स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की रिसोर्ट में भी बैठक हुई। चयनित प्वाइंट की लिस्ट अधिकारी व सुरक्षा एजेंसियों को सौंपी गई है। इन प्वाइंट के अलावा राहुल अन्य किसी स्थान पर नहीं रुकेंगे। वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद तथा प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने मवीकलां पहुंचकर तैयारियों को देखा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )