मिसाल: कानपुर में सिपाही ने बनाई ब्लड डोनर्स की चेन, अब तक 400 लोगों को दी नई जिंदगी, कमिश्नर भी बने मुहीम का हिस्सा

आपने पुलिसकर्मियों के कई रूप देखे होंगे। जिसमे वो लोगों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, उनकी मदद को तैयार रहते हैं, या कोरोना महामारी के दौर में भी अस्पतालों के चक्कर लगाते हैं, ताकि आम जनता को दिक्कत ना हो। इन सबसे हटकर कानपुर में एक सिपाही लोगों को जीवन दान देने में लगा है। जी हां सिपाही ने अब तक तकरीबन 400 जानें बचाई हैं। दरअसल, कानपुर में तैनात सिपाही सागर पोरवाल ने ब्लड डोनर्स की एक चेन बनाई है, जिसकी वजह से वो अभी तक 400 से ज्यादा जरूरतमंदों को खून उपलब्ध करा चुके हैं। उनकी इस मुहीम का हिस्सा कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण भी बने हैं।


मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने डोनेट किया खून

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कानपुर पुलिस लाइन में ब्लड डोनेशन कैंप लगवाया। इसमें पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के साथ ही IPS डॉ अनिल कुमार समेत 30 से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट किया। कुछ समय पहले ही सिपाही सागर पोरवाल ने ब्लड डोनेशन चेन का शुभारंभ किया था। अब इसे कानपुर पुलिस आगे बढ़ा रही हैं। डीसीपी ट्रैफिक आईपीएस डॉक्टर अनिल कुमार की मदद से एक लिंक सोशल मीडिया पर डेवलप किया गया है। ताकि अगर कोई ब्लड डोनेट करना चाहे तो उसे किसी तरह की दिक्कत ना हो।


बता दें कि इसकी मदद से कोई भी रक्तदाता कहीं से भी एक क्लिक पर अपना फॉर्म भरकर ब्लड डोनेशन के लिए आवेदन कर सकेगा। रक्तदान करने वाले लोगों को पुलिस की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। महज तीन दिन में ही इस लिंक में 30 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस चेन की मदद से अब तक 400 से ज्यादा लोगों को खून देकर जान बचाई है।


कौन हैं सागर पोरवाल

बता दें कि मूलरूप से लखनऊ के डॉलीगंज निवासी यूपी पुलिस के सिपाही सागर पोरवाल वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए। प्रतापगढ़ में ट्रेनिंग के बाद वर्ष 2013 में उनकी पोस्टिंग कानपुर हो गई। कुछ दिन बर्रा थाने में रहने के बाद लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात हैं। सागर एक स्कैच आर्टिस्ट भी हैं। उनकी कलम में ऐसी ताकत है, जिसकी मदद से पुलिस को अपराधी पकड़ना आसान हो जाता है।


वह हुलिए के आधार पर किसी का हू-ब-हू स्केच बना देते हैं। अपने इस हुनर के जरिए उन्होंने कई बड़ी वारदातों में पुलिस को अपराधी तक पहुंचाया है। पुलिस टीम उनकी मदद लेकर अबतक कई अपराधियों को पकड़ चुकी है। स्केच के आधार पर अपराधी की पहचान हो जोन पर मुठभेड़ में हाफ काउंटर भी कर चुकी है।


Also read: UP: फ्रंट लाइन पर न लगाई जाए इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, ADG ने दिए आदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )