यूपी के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में सावन के पहले सोमवार के अवसर पर राप्ती नदी में स्नान कर जल भरते समय डूब रहे 2 कांवड़ियों को पुलिसकर्मियों ने बचाया था. ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल संदीप यादव और चंदन सिंह (Constable Sandeep Yadav and Chandan Singh) ने डूबते हुए युवकों को अपनी जान पर खेलकर उनके प्राणों की रक्षा की. उनके उत्साहवर्धन और अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरित करने के लिए आज पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी ने दोनों कांस्टेबल को सम्मानित किया. इस दौरान एडीजी प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे. बता दें कि दोनों सिपाहियों को एसपी द्वारा पहले ही सम्मानित किया जा चुका है.
जनपद सिद्धार्थनगर में प्रथम श्रावण सोमवार पर राप्ती नदी में डूब रहे 02 व्यक्तियों को अदम्य साहस से आरक्षी संदीप यादव एवं चन्दन सिंह द्वारा बचाया गया। उनके उत्साहवर्धन एवं अन्य पुलिकर्मियों को प्रेरित करने हेतु आज पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा आरक्षियों को सम्मानित किया गया। pic.twitter.com/gHefeK4Y6b
— UP POLICE (@Uppolice) July 26, 2022
बता दें कि घटना 18 जुलाई की है. राप्ती तट पर जल भरने गए श्रद्धालु 18 वर्षीय सूरज और 22 वर्षीय धर्मपाल जल भरते वक्त पैर फिसल जाने की वजह से नदी की गहराई में चले गए और देखते ही देखते कुंड की तरफ जाने लगे. उस दौरान युवकों ने शोर मचाकर बचाने की गुहार लगाई जिसे सुनकर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल संदीप यादव और चंदन सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उफान पर चल रही नदी में छलांग लगा दी. उन्होंने अपनी कुशल तैराकी और जांबाजी के चलते दोनों युवकों को बचाकर किनारे लाया. इसके बाद दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को नदी में डूब रहे दो नवयुवकों को ड्यूटी पर तैनात थाना डुमरियागंज के आरक्षी संदीप यादव व चन्दन सिंह द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए राप्ती की नदी में कूदकर जान बचाई | #siddharthnagpol#UPPolice #WellDoneCops #GoodWorkUPP @Uppolice @AmitKAnandIPS pic.twitter.com/y2eNsCg96O
— SiddharthnagarPolice (@siddharthnagpol) July 18, 2022
कल सावन के पहले सोमवार को राप्ती नदी से जल लेने पहुंचे श्रद्धालुओं में दो युवक राप्ती नदी में डूबने लगे। जबाज़ आरक्षी संदीप यादव और चंदन सिंह ने नदी में कूद कर डूबते युवकों की जान बचाई। आज उनको प्रशस्तिपत्र व नकद ₹1000 रुपए इनाम से सम्मानित किया। Salute to brave officers.👮 https://t.co/lYt3O5sdj9 pic.twitter.com/fNbI3ldYIm
— Amit Kumar Anand IPS (@AmitKAnandIPS) July 19, 2022
पुलिस की इस वीरता और सराहनीय कार्य को वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने देखा और दोनों सिपाहियों की खूब सराहना की. सिपाही संदीप और चंदन सिंह के इस मानवता और अदम्य साहस को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने दोनों को एक एक हज़ार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने कहा कि दोनों सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए दो युवकों की जान बचा कर पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है.
Also Read: कावंड़ियों को रोक-रोक कर उनके जख्मी पैरों पर मरहम लगा रही हरदोई पुलिस, हो रही सराहना
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )