UP: नदी में डूब रहे कांवड़ियों को सिपाहियों ने जान पर खेलकर बचाया, DGP ने किया सम्मानित

यूपी के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में सावन के पहले सोमवार के अवसर पर राप्ती नदी में स्नान कर जल भरते समय डूब रहे 2 कांवड़ियों को पुलिसकर्मियों ने बचाया था. ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल संदीप यादव और चंदन सिंह (Constable Sandeep Yadav and Chandan Singh) ने डूबते हुए युवकों को अपनी जान पर खेलकर उनके प्राणों की रक्षा की. उनके उत्साहवर्धन और अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरित करने के लिए आज पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी ने दोनों कांस्टेबल को सम्मानित किया. इस दौरान एडीजी प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे. बता दें कि दोनों सिपाहियों को एसपी द्वारा पहले ही सम्मानित किया जा चुका है.

बता दें कि घटना 18 जुलाई की है. राप्ती तट पर जल भरने गए श्रद्धालु 18 वर्षीय सूरज और 22 वर्षीय धर्मपाल जल भरते वक्त पैर फिसल जाने की वजह से नदी की गहराई में चले गए और देखते ही देखते कुंड की तरफ जाने लगे. उस दौरान युवकों ने शोर मचाकर बचाने की गुहार लगाई जिसे सुनकर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल संदीप यादव और चंदन सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उफान पर चल रही नदी में छलांग लगा दी. उन्होंने अपनी कुशल तैराकी और जांबाजी के चलते दोनों युवकों को बचाकर किनारे लाया. इसके बाद दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस की इस वीरता और सराहनीय कार्य को वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने देखा और दोनों सिपाहियों की खूब सराहना की. सिपाही संदीप और चंदन सिंह के इस मानवता और अदम्य साहस को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने दोनों को एक एक हज़ार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने कहा कि दोनों सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए दो युवकों की जान बचा कर पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है.

Also Read: कावंड़ियों को रोक-रोक कर उनके जख्मी पैरों पर मरहम लगा रही हरदोई पुलिस, हो रही सराहना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )