हमीरपुर: बीमार सिपाही को नहीं मिली छुट्टी, फिर कांस्टेबल ने व्हाट्सएप पर भेजा ऐसा मैसेज कि मच गया हड़कंप

 

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि यूपी पुलिस के जवानों को एक दिन की भी छुट्टी के लिए काफी कोशिशें करनी पड़ती हैं. इसकी वजह है कि पुलिस के जवानों के सिर पर लोगों की सुरक्षा का भार होता है. ऐसे में अवकाश देना काफी मुश्किल हो जाता है. पर कई बार पुलिसकर्मियों को बीमारी के समय में भी अवकाश नहीं मिलता. नया मामला हमीरपुर जिले में सामने आया है. जहां बीमारी पर अवकाश ना मिलने की वजह से सिपाही ने अपने पिता संग सीधे अस्पताल की फोटो ही ग्रुप में पोस्ट कर के अपनी बीमारी का सबूत दे दिया. हालांकि इंस्पेक्टर ने सभी आरोपों को निराधार बताया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर जिले के जरिया थाने के सरीला चौकी में तैनात सिपाही श्रवण कुमार टायफाइड और प्लेटलेट्स कम होने के चलते बीमार थे. 18 सितंबर को जरिया थाने के इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज के पास छुट्टी लेने गए थे। पर उन्हें अवकाश नहीं मिला. सिपाही श्रवण कुमार का आरोप है कि उस दौरान इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने कहा कि आपको दुनिया में कोई डाक्टर ठीक नहीं कर सकेगा और अवकाश नहीं दिया. जिसके बाद सिपाही परेशान हो गया. इसी बीच उसे कौशांबी भेजा गया, जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी.

अवकाश न मिलने पर सिपाही ने व्हाट्सेप पर मैसेज।

जिसके बाद सिपाही ने अपने पिता को जानकारी दी. सिपाही अपने पिता के साथ अस्पताल चला गया. वहां के जिला अस्पताल से पिता के फ़ोटो के साथ उन्होंने ‘जरिया ए पुलिस फैमिली’ वाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट डाली कि आरक्षी की तबीयत टाइफाइड व प्लेटलेट्स लगातार कम होने के कारण इलाज करवाने के लिए 18 सितंबर को आरक्षी आपके पास अवकाश लेने आया था, लेकिन आपके द्वारा अवकाश देने से इन्कार कर दिया गया. किसी के बच्चे को ऐसा न कहा कीजिये कि उसे अपनी बीमारी का भी सबूत देना पड़े.

लोगों ने उठाए सवाल

सिपाही के मैसेज करते ही लोग उसके सपोर्ट में उतर आए और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाने लगे. इसके साथ ही मामले में जरिया इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने सिपाही के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि श्रवण का कौशांबी जिले में पुलिस विभाग के एक खेल में चयन हुआ था, जिसमे वह नहीं जाना चाहता था. इसलिए वह अवकाश चाह रहा था.

Also Read : बदांयू : SSP दफ्तर में महिला सिपाही ने किया आत्मदाह का प्रयास, अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )