बिजनौर: ड्यूटी खत्म कर पैदल घर जा रहे सिपाही को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

यूपी के बिजनौर जिले ये एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक सिपाही को टक्कर मार दी. हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के दौरान हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने बाइक चालक को बाइक सहित हिरासत में ले लिया है. कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

बाइक सवार ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा देर रात थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के जजी चौक पर हुआ है. शहर कोतवाली में तैनात सिपाही दिलशाद चौधरी अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद थाने की ओर पैदल जा रहा था. जैसे ही वह जजी चौराहे के पास पहुंचा तभी, एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल ही हादसे की खबर पुलिस टीम को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. जंहा डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने बाइक चालक को बाइक सहित हिरासत में ले लिया है. घायल सिपाही ग्राम आसिफपुर खडखडी थाना बडौत जनपद बागपत का रहने वाला है.

Also Read: बांदा : सड़क हादसे में सिपाही समेत दो लोगों की मौत, सिर पर आई थीं गंभीर चोटें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )