मेरठ: कार पर चढ़कर उत्पात मचा रहे थे नशेड़ी, सिपाही ने मारा थप्पड़ तो युवक बोला- किसने दिया हाथ उठाने का राइट, खीचीं पुलिस की वर्दी

मेरठ जिले में शनिवार की रात दो युवकों ने शराब के नशे में जमकर उत्पाद मचाया. युवकों का हंगामा बढ़ता देख आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम के एक सिपाही ने जैसे ही शराब के नशे में धुत युवक को कार से उतारा, वह हंगामा करने लगा. सिपाही ने उसको थप्पड़ मार दिया. बस फिर क्या था युवक भड़क गया और उसने सिपाही की वर्दी खींच दी. बाद में पुलिस टीम दोनों को पकड़ के थाने ले गयी.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, नशे में धुत युवक रात के करीब पौने 9 बजे आबूलेन पर बीच सड़क पर कार रोककर डांस कर रहे थे. यह शहर का वीआईपी मार्केट है. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया. इस पर सदर बाजार थाने की फैंटम पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस पर एक युवक सिपाही से नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगा. जिस पर सिपाही युवक को थप्पड़ जड़ दिया.

थप्पड़ खाने के बाद बिफरा युवक

इस पर वह बिफर गया और बोला कि मारने का राइट किसने दिया? इसके बाद कार सवार दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई करते हुए वर्दी खींची. बाद में इंस्पेक्टर सदर देवव्रत मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को थाने ले गए. इंस्पेक्टर सदर देवव्रत का कहना है कि मेडिकल कराकर दोनों युवकों पर शांति भंग के मामले में कार्रवाई की जा रही है

ALSO READ : लखनऊ: सिपाही पति की गिरफ्तारी न होने पर पत्नी ने किया आत्मदाह का प्रयास, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )