बुर्के में रामायण वाली सीता, धर्मांतरण वाले कंटेंट पोस्ट कर रहा था UP Police का सिपाही मुशीर खान, यूजर्स की शिकायत पर महकमे में हड़कंप

 

यूपी के ललितपुर जिले में तैनात एक सिपाही की फेसबुक आईडी के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. दरअसल, जिले में तैनात एक सिपाही पर भगोड़े आतंकी ज़ाकिर नाईक के समर्थन का आरोप लगा है. सिपाही का नाम मुशीर खान है, जो जिले के महिला थाना में तैनात है. इसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकिर नाईक की वीडियो को शेयर किया हुआ है. इन वीडियोज में जाकिर नाईक ने जमकर हिंदु धर्म का मजाक उड़ाया है.

महंत ने शेयर किए फोटोज

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही मुशीर ललितपुर के महिला थाने में पोस्टेड है. वह महिला थाने की SHO की सरकारी गाड़ी चलाता है. विभाग में किसी को उसकी हरकतों की जानकारी नहीं थी. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़ाकिर नाईक का समर्थन करती हुई वीडियोज को शेयर किया है.

दरअसल, कॉन्स्टेबल मुशीर फेसबुक के जिस ग्रुप से जुड़ा हुआ है, उसका नाम ‘डॉक्टर ज़ाकिर नाईक के चाहने वालों का ग्रुप’ है. इस ग्रुप के एडमिन का नाम आमिर खान है. ग्रुप में लगभग 4 लाख 15 हजार मेंबर जुड़े हुए हैं जिसका एक सदस्य सिपाही मुशीर भी है.

सीतापुर के एक मंदिर के महंत बजरंग मुनि उदासीन ने मुशीर खान की फेसबुक के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. इन स्क्रीनशॉट्स में मुशीर नाम की ID से ज़ाकिर नाईक के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. उसने रामायण में माँ सीता का रोल करने वाली अभिनेत्री दीपिका को बुर्के में दिखाने वाला लिंक शेयर किया है.

जांच की उठी मांग

महंत बजरंग मुनि उदासीन ने अपने ट्वीट में सिपाही मुशीर की आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा है कि वो NIA से सिपाही के नेटवर्क की जाँच की माँग करेंगे. बजरंग मुनि की शिकायत पर ललितपुर पुलिस ने मामले की जाँच करवाने और कार्रवाई करने की जानकारी साझा की है.

Also Read : आगरा: 5 सालों से कोमा में सिपाही की मदद को आगे आया विभाग, बिलों के भुगतान की कार्रवाई शुरू

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )