इस वक्त यूपी पुलिस के जवान पूरी ईमानदारी के साथ लोगों की सुरक्षा के साथ साथ विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में लगे हैं। अफसर भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी के चलते औरैया जिले के जवान चुनाव ड्यूटी में मुस्तैद हैं। तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर जिले में अर्धसैनिक बलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। सीआरपीएफ, आइटीबीपी केअलावा पीएसी के जवानों से भरी बस हर दिन डिपो पहुंच रही हैं। जहां से उन्हें ठहराव स्थलों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा। बसों का दबाव ज्यादा होने से जाम के हालत दो दिन से बन रहे। ऐसे में एसपी चेकिंग करने पहुंचे तो एक सिपाही वहां ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर गेम खेल रहा था। जिसके बाद एसपी ने उसकी क्लास लगा दी।
जब यातायात विभाग ने खड़े किए हाथ
जानकारी के मुताबिक, आगरा ईदगाह डिपो की बस सीआरपीएफ के जवानों को लेकर औरैया के श्री गोपाल इंटर कालेज पहुंची थी। औरैया डिपो के सामने व सुभाष चौक के इर्दगिर्द इधर से उधर खड़ी बसों से जाम लग गया। जिस कारण वाहन सवार व राहगीर जूझे। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगे सिपाहियों ने भी कहीं न कहीं आउट आफ कंट्रोल हुए यातायात को देखते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए।
जमकर लगाई फटकार
एक सिपाही पास के एक चाय की गुमटी पर पड़े बैंच पर बैठकर मोबाइल फोन पर गेम खेलने लगा। वाहन जाम में फंसे थे और रास्ता पाने के लिए चालक हार्न बजा रहे थे। जिसे अनसुना किया जा रहा था। इस बीच कैंप कार्यालय से सुभाष चौक के रास्ते कानपुर रोड की ओर कार से जा रहे एसपी अभिषेक वर्मा की नजर सिपाही पर पड़ी। जाम लगा देख उनका पारा चढ़ गया। जिस पर उन्होंने सिपाही को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद आनन-फानन यातायात व्यवस्था को संभालन का कार्य किया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )