UP Election 2022: फतेहपुर में PM मोदी बोले- टीके से 2 लोग डरते हैं, एक कोरोना और दूसरा टीका विरोधी लोग

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद (Fatehpur) में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कल रात यूपी के कुशीनगर में एक शादी की रस्म हो रही थी। उस दौरान अचानक हुए हादसे में बहुत से लोगों ने अपना जीवन खो दिया। सभी पीड़ित परिवारों के साथ मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों की पूरी मदद की जा रही है।

हर चरण में बढ़ रहा जनता का समर्थन

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे पंजाब में बहुत वर्षों तक काम करने का अवसर मिला है। लेकिन इस बार मैंने जो पंजाब का मिजाज देखा है, पंजाब के लोगों का भाजपा को विजयी बनाने का जो जोश और उत्साह देखा है वो अद्भुत है। उत्तर प्रदेश में भी हर चरण में जनता का समर्थन बढ़ता चला जा रहा है।

Also Read: UP Election 2022: फिरोजाबाद में गृहमंत्री अमित शाह बोले- ‘सपा’ का मतलब संपत्ति इकट्ठा करना और परिवारवालों को सत्ता देना

उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही रंगों वाली होली धूमधाम से मनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि टीके से दो लोग डरते हैं- एक कोरोना वायरस और दूसरा ये टीका विरोधी लोग। रिकॉर्ड वैक्सीन लगा ली है तो ये लोग बोलते हैं कि सरकार टीके के पीछे इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार ने पैसे खर्च करने चाहिए या नहीं?

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब लाल किले से मैंने कहा था कि देश की माताओं-बहनों की पीढ़ा को दूर करने के लिए शौचालय बनाए जाएंगे, तब ये कहते थे कि कैसा पीएम है जो लाल किले से शौचालय की बात कर रहा है। उन्होंने न गरीबी देखी है और न गरीबों की मुसीबत देखी है। जब शौचालय नहीं था तब महिलाएं अंधेरा का इंतजार करती थी।

Also Read: UP Election 2022: CM योगी ने दी सपा चीफ को चुनौती, बोले- अपर्णा यादव से बहस कर लें अखिलेश, पता चल जाएगी अपनी योग्यता

परिवारवादियों ने रिश्तेदारों की तिजोरियां भरी

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक घोर परिवारवादी सत्ता में आए, इन्होंने छोटे किसानों के लिए कुछ किया। किसानों के नाम पर झूठी घोषणाएं करके अपने रिश्तेदार और परिवारवादियों की तिजोरियां भरी हैं। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं से होने वाली परेशानी कम हो, आपका संकट दूर करने के लिए हम चिंता करते हैं। फतेहपुर के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि पिछली सरकार के लोग यहां कैसे कैसे दबंगई करते थे।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में सरकारी जमीनों पर कब्जा, अवैध खनन माफिया ने इस पूरे इलाके को तबाह कर दिया था। योगी जी की सरकार ने इन माफिया का इलाज करके सही किया है ना। घोर परिवारवादियों ने गन्ना मिलों को बंद किया, सिंचाई की सुविधा देने की बजाए अवैध खनन माफिया को पाला पोसा था। दशकों तक ऐसी परियोजनाओं को दबाकर रखा था, लेकिन तब इन्हें बुंदेलखंड के किसानों की याद नहीं आई।

Also Read: कुशीनगर हादसा: CM योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सिंचाई परियोजनाएं 44 हजार करोड़ लागत से अधिक खर्च से खेत खेत तक पानी पहुंचाया। केन बेतवा लिंक परियोजना को मैं पूरा करना चाहता हूं लेकिन परिवारवादियों को अगर मौका मिल गया तो ये उसमें भी रोड़ा अटकाएंगे। हमारी सरकार यहां हर घर जल अभियान चला रही है। भाजपा सरकार का फतेहपुर और इस क्षेत्र से स्नेह है। घोर परिवारवादियों ने यहां से पल्ला झाड़ लिया था लेकिन भाजपा ने फतेहपुर की आकांक्षा को समझा और उसे पूरा किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )