नवंबर के महीने उत्तर प्रदेश में यातायात माह चलाया जाता है। इस दौरान पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाते हैं। पर, बावजूद इसके कई जगह नियमों को खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मामला जालौन जिले का है, जहां सोशल मीडिया पर जालौन के एक सिपाही का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही दोनों हाथ छोड़ के बाइक चलाता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद अफसरों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही सिपाही पर कार्रवाई हो सकती है।
ये है मामला
बतावदें कि नवंबर के महीने में पुलिस विभाग से लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। लेकिन वर्दीधारी ही इस तरीके के कानून तोड़ रहे हैं। वायरल वीडियो कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौन-औरैया स्टेट हाईवे स्थित हदरूख और मदारीपुर गांव के मध्य का है।
जालौन में मोटरसाइकिल पर बगैर हेलमेट के स्टंट करते पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल| pic.twitter.com/FROzFx3YEh
— Priya singh (@priyarajputlive) November 16, 2022
जहां बाइक सवार एक वर्दीधारी बीच सड़क पर स्टंटबाजी करते नजर आया। वर्दीधारी अपनी बाइक को 80 की रफ्तार से बिना हेलमेट के दौड़ाते कैमरे में कैद हुआ है। वह दोनों हाथ छोड़कर बीच सड़क पर बाइक पर स्टंटबाजी करते नजर आया। सिपाही की बाइक पर पड़ा नंबर हमीरपुर का बताया जा रहा है। जिसके आधार पर जांच शुरू हो गई है।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
वीडियो सामने आते ही महकमे पर सवाल उठना शुरू हो गए। वीडियो सामने आने के बाद जिले के एसपी ने वायरल वीडियो की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Also read: वाराणसी: महिला सिपाही को लेकर आपस में भिड़े इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, DCP ने किया लाइन हाजिर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )