वाराणसी: महिला सिपाही को लेकर आपस में भिड़े इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, DCP ने किया लाइन हाजिर

 

उत्तर प्रदेश में आए दिन पुलिसकर्मियों के झगड़े की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला वाराणसी जिले का है, जहां आदमपुर थाने के हनुमान फाटक चौकी पर तैनात सिपाही और इंस्पेक्टर अजीत वर्मा के बीच बुधवार को नोकझोंक हो गई। बड़ी मुश्किल से साथियों ने इस झगड़े को शांत कराया। बड़ी बात ये है कि ये लड़ाई महिला सिपाही को लेकर हुई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने महिला आरक्षी समेत दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह इंस्पेक्टर अजीत वर्मा हनुमान फाटक चौकी पर तैनात सिपाही सूरज गुप्ता को उसके निजी जीवन को लेकर फटकार रहे थे। कुछ देर तो सिपाही ने इंस्पेक्टर की बात सुनी, लेकिन कुछ देर के बाद सिपाही आपे से बाहर हो गया। गाली गलौज के साथ ही मारपीट तक नौबत आ गई। इस बीच साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह सिपाही को पकड़ थाना परिसर से बाहर ले गए।

दोनों पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच विवाद की जानकारी पुलिस उच्चाधिकारियों को मिली तो महिला आरक्षी और सिपाही सूरज गुप्ता को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। महिला सिपाही के लिए हुए झगड़े के बाद पूरे जिले में इंस्पेक्टर और सिपाही की लड़ाई सुर्खियों में है।

Also read: UP में अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी कैदियों की पेशी, CM योगी ने जारी किया आदेश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )