लखनऊ में एक सिपाही की पत्नी ने ही उसे प्रताड़ित होकर विधान सभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि शाहजहांपुर में तैनात सिपाही पति शादी के बाद से उसे और उसकी बेटी को दहेज के प्रताड़ित करता है। बड़ी बात ये है कि जब उसने जिले की पुलिस से मामले की शिकायत की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। बस मामला दर्ज करके छोड़ दिया। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने विधान सभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। घटना की जानकारी अफसरों को मिल गई है। अब जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर इटावा निवासी सुशीला ने विधानसभा गेट नंबर एक के पास पेट्रोल सलकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मियों ने उसे बचा लिया। पूछताछ में सुशीला ने बताया कि उसकी शादी अलीगढ़ निवासी सिपाही पवन कुमार से हुआ था। पवन शाहजहांपुर में तैनात है। उससे उनकी एक बेटी भी है।
शादी के कुछ दिन बाद शुरू किया था शोषण
शादी के कुछ दिन बाद दहेज के लिए ही मानसिक और शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। वहीं बेटी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। जिसका मुकदमा शाहजहांपुर के सदर थाने में दर्ज है। स्थानीय पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। घटना की जानकारी आलाधिकारियों के साथ शाहजहांपुर पुलिस को भी दे दी गई है। अब आगे की कार्रवाई जांच और सबूतों के आधार पर की जाएगी।
ALSO READ : वाराणसी: जब मीटिंग के बीच ACP ने अपने PRO को दी सरप्राइज पार्टी, नम हो गईं बर्थडे ब्वॉय की आंखें