Video: लखनऊ में सिपाहियों का फिल्मी एक्शन, चोर पकड़ने के लिए बाइक सवार पर लगाई छलांग

अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि कैसे पुलिस गाड़ियों का पीछा करके बदमाशों को पकड़ती है। कुछ ऐसा ही लखनऊ में भी हुआ। दरअसल, स्पोर्ट बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को पॉलीगान पर तैनात सिपाहियों ने रंगे हाथों दबोच लिया। पकड़ने के दौरान सिपाहियोें से खींचतान भी हुई। वहीं बचने के लिए भाग रहे चोर की बाइक दबोचने में सिपाही काफी दूर तक घिसटता चला गया। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना गाजीपुर के सेक्टर 19 में 3 चोर गाड़ी चुराने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान रात्रि गश्त कर रहे पोलीगॉन बाइक पर तैनात कॉन्स्टेबल अनुराग पाण्डेय और नितेश सरोज ने देखा कि लोग गाड़ी के पास खड़े होकर कुछ कर रहे हैं। इस पर जब गश्त कर रही पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो चोर ने गाड़ी से भागने की कोशिश की।


https://www.facebook.com/2269583856413275/posts/3507928325912149/

Also read: महोबा कांड: मृतक व्यापारी के परिजनों से मिले सांसद, निलंबित एसपी अभी भी फरार


इस बीच दोनों कॉन्स्टेबलों ने गाड़ी के सामने आकर रोकने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने पुलिस के ऊपर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि दोनों पुलिस कांस्टेबल ने चोर को गले से पकड़ा लिया लेकिन इस दौरान चोर ने गाड़ी चला दी। गाड़ी चलाने पर पुलिस वाले सड़क पर घसीटते रहे, लेकिन चोर को नहीं छोड़ा। थोड़ी देर में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बाकी के दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया।


पुलिस कमिश्नर ने दिया इनाम

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होना शुरू हुआ तो लोगों ने सिपाहियों की काफी सराहना की। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने अपने साहसिक कार्य के लिए दोनों कांस्टेबल को 15 हजार रुपये का इनाम भी दिया। इस मामले के वीडियो को हर पुलिस अफसरों ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके सिपाहियों की सराहना की है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )