एक बार फिर से यूपी पुलिस (UP Police) की इंसानियत ने दिल जीतने वाला काम किया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में हनुमान जी के दर्शन को आये माँ-बेटे को यूपी 112 (UP 112) के सिपाहियों ने मिलवाया. इतना ही नहीं, अपने बिछड़े बेटे को वापस पाने के बाद महिला की आँखों में में आंसू और होंठो पे बड़ी सी मुस्कान थी. इस दौरान उसने पुलिस वालों का शुक्रिया अदा किया. जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उनकी जमकर सराहना की.
Also Read: लखनऊ: दारोगा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, युवती को खोजकर लौटाया पैसों और जेवरों से भरा बैग
दरअसल, प्रयागराज जिले के अल्लापुर में स्थित हनुमान जी के दर्शन करने एक परिवार आया था. भीड़ ज्यादा होने के कारण उनका बच्चा कहीं छूट गया. इसके बाद माँ का रो-रोकर बुरा हाल था. लेकिन कहते हैं ना पुलिस आपकी हर मुसीबत में साथ खड़ी होती है. यहां भी पुलिस ने अपना फर्ज निभाया. यूपी 112 की PRV4522(2W) के स्टाफ ने अथक प्रयास करके उस मासूम बच्चे को खोज निकाला.
Also Read: लखनऊ: आधी रात को बजने वाले पुलिस के सायरन से लोग परेशान, सोशल मीडिया पर Video वायरल
इस दौरान अपने बच्चे को सकुशल वापस पाकर माँ की खुशी का ठिकाना न रहा और मुंह से एक ही शब्द निकल रहा था कि ‘मैं आपका कैसे शुक्रिया करूँ. थैंक्स पुलिस वाले भाई साहब’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )