एकमुश्त समाधान योजना को उपभोक्ताओं का शानदार समर्थन, विद्युत विभाग को 36 करोड़ की बकाया वसूली

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर । गोरखपुर में विद्युत विभाग द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना (OTS) को उपभोक्ताओं का अच्छा समर्थन मिला। इस योजना के तहत कुल 82,059 उपभोक्ताओं में से 63 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया और अपने बकाया बिलों का भुगतान किया। योजना के सफल क्रियान्वयन से विद्युत विभाग को 36 करोड़ 18 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जिससे बकाया वसूली में महत्वपूर्ण मदद मिली।

इस योजना के तहत उन उपभोक्ताओं को राहत दी गई, जिनके विद्युत बिल अधिक हो गए थे और वे एकमुश्त भुगतान कर छूट का लाभ ले सकते थे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, उपभोक्ताओं की भागीदारी और जागरूकता के चलते यह योजना सफल रही।
Also Read गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की डीपीआर तैयार, जल्द मिलेगी शासन की मंजूरी
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि योजना का उद्देश्य जनता को राहत प्रदान करना था और इसे जिस प्रकार समर्थन मिला, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने आगे भी उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की, जिससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस पहल से शहर में बिजली बकाया भुगतान की समस्या काफी हद तक हल हो गई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं