संतकबीरनगर में ठेकेदार का कारनामा : छाता -डिहवा पूरब गांव में स्वीकृत संपर्क मार्ग का बदल दिया एलाइनमेंट

यूपी के संतकबीर नगर जिले में जिला पंचायत के एक ठेकेदार का अजब -गजब का कारनामा सामने आया है । ठेकेदार ने‌ विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से 200 मीटर लंबाई वाले छाता -डिहवा पूरब में ₹ 12 की लागत से स्वीकृत नवनिर्मित संपर्क मार्ग का एलाइनमेंट बदल दिया है। अब इस संपर्क मार्ग का निर्माण डिहवा गांव के पश्चिमी दिशा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने निर्माणाधीन संपर्क मार्ग को लेकर आपत्ति जताई है।

Also read: UP में अब सड़क की भी ‘गारंटी’, योगी बोले- उखड़ी या टूटी तो फिर से निर्माता एजेंसी ही करे निर्माण

पूरब की बजाय डिहवा गांव के पश्चिम में गिरवाई गिट्टियां

दरअसल, जिला पंचायत द्वारा हाल ही में विकासखंड सेमरियावां क्षेत्र के छाता मार्ग से डिहवा पूरब की तरफ जाने वाले अकबर के खेत से गांव के संपर्क मार्ग पर दो सौ मीटर पिच रोड का निर्माण कराए जाने को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन स्तर से इस संपर्क मार्ग के लिए 12 लाख 3390 रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई । जिसका कार्य तीन माह में पूरा कराया जाना है। लेकिन मौजूदा स्थिति यह है कि प्रस्ताव के विपरीत ठेकेदार अख्तर खान ने संपर्क मार्ग का एलाइनमेंट बदल दिया है और गांव के पश्चिमी हिस्से में गिट्टियां भी गिरवा दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि चूंकि अख्तर खान वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं इसलिए, वह मनमानी कर रहे हैं। बकौल ग्रामीण उन्होंने निर्धारित एलाइनमेंट के स्थान पर यह कहते हुए गिट्टी गिरवा दिया कि विभाग द्वारा उक्त संपर्क मार्ग को ही प्रस्तावित किया गया था। जबकि, गलती से इसको पूरब दिशा में स्वीकृत कर दिया गया। संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एलाइनमेंट को ठीक कर दिया जाएगा। ग्रामीण ने यह भी कहा कि यह नियमों के विपरीत है और इस कार्य को ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से अंजाम दिया जा रहा है।

Also read: यूपी में 1.39 लाख करोड़ के नए सड़क प्रस्तावों पर हुई चर्चा, जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश
अपर मुख्य अधिकारी बोले

इस संबंध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजकुमार शुक्ला ने बताया कि छाता मार्ग से डिहवा पूरब तक दो सौ मीटर स्वीकृत संपर्क मार्ग के एलाइनमेंट को किसी भी दिशा में बदला नहीं जा सकता है। यदि इस तरह का कार्य किया गया है तो तत्काल प्रभाव से कार्य को रोककर उसे ठीक कराने का कार्य किया जाएगा।