महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट पर विवाद: राहुल गांधी ने उठाए सवाल, सरकार ने किया खंडन

DELHI:पिछले महीने संसद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच मात्र पांच महीनों में 70 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जो हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या के बराबर है। राहुल गांधी ने कहा कि पांच वर्षों में जितने नए मतदाता जुड़े थे, उससे अधिक संख्या में केवल पांच महीनों में मतदाता जोड़े गए।

उन्होंने विशेष रूप से शिरडी की एक इमारत का उल्लेख किया, जहां 7,000 नए मतदाताओं को जोड़ा गया था, और यह भी कहा कि नए मतदाता ज्यादातर उन निर्वाचन क्षेत्रों में जुड़े जहां बीजेपी को बढ़त मिली।

Also Read – Yogi Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, यूपी एग्रीटेक नीति 2024 को मिली मंजूरी

इन आरोपों के जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव आयोग पहले ही इस मुद्दे पर सफाई दे चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार का विश्लेषण करना चाहिए और राहुल गांधी को इस तरह के झूठे दावे करके जनता को भ्रमित नहीं करना चाहिए।इसके अलावा, भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने राहुल गांधी के बयान को अज्ञानता का परिचायक बताया और कहा कि संसद ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर कानून बनाया है, जिसे पढ़कर समझना चाहिए।

इस विवाद के बीच, विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची में हुई इस अप्रत्याशित वृद्धि की जांच की मांग की है, जबकि सत्तारूढ़ दल ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया है।