उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले में धर्मांतरण रैकेट के कथित सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर उर्फ छांगुर बाबा (Jhangur Baba) के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार सुबह प्रशासनिक टीम भारी पुलिस बल के साथ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर पहुंची और बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यह कोठी करीब तीन करोड़ की लागत से तीन बीघा ज़मीन पर बनी थी और इसे उसकी गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया था।
कोठी पर नोटिस के बाद प्रशासन की सख्ती
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कोठी पर अवैध निर्माण से संबंधित नोटिस चस्पा किया गया था, जिसमें 17 मई की तारीख दर्ज थी और सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया था। तय समयसीमा के भीतर जवाब न मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई का रास्ता चुना। टीम के पहुंचने पर कोठी के मेन गेट पर ताला लगा मिला, जिसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया।
Also Read- UP: धर्मांतरण नेटवर्क का भंडाफोड़, 100 करोड़ का मालिक निकला मास्टरमाइंड ‘छांगुर बाबा’
छांगुर बाबा और नीतू की गिरफ्तारी के बाद एक्शन
इससे पहले शनिवार को यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था। छांगुर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। धर्मांतरण से जुड़े इस मामले ने प्रदेश में हलचल मचा दी थी, जिसके बाद प्रशासन ने यह सख्त कार्रवाई की।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, कोठी के हर कमरे की तलाशी
प्रशासनिक टीम के साथ पुलिस बल भी भारी संख्या में मौके पर मौजूद रहा। घर में किसी को बंधक बनाए जाने की आशंका के चलते पुलिस ने कोठी के हर कमरे की बारीकी से तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की गई। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई कानून के तहत की गई है और आगे भी इस मामले की जांच जारी रहेगी।