धर्मांतरण कांड: छांगुर बाबा मिशनरियों से लेता था मदद, बनती थी गरीबों की लिस्ट, लेखा-जोखा संभालती थी गर्लफ्रेंड नीतू

उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में सक्रिय जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Changur Baba) का नेटवर्क केवल जबरन धर्म परिवर्तन तक सीमित नहीं था। ATS की जांच में सामने आया है कि वह धर्मांतरण के ज़रिए न केवल सामाजिक ताने बाने को नुकसान पहुंचा रहा था, बल्कि विदेशी एजेंसियों से भी संपर्क में था।

ईसाई मिशनरियों से सांठगांठ

जांच एजेंसियों के अनुसार, जलालुद्दीन ने नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के सात जिलों में सक्रिय कुछ विदेशी वित्त पोषित मिशनरियों से संपर्क साधा था। इन मिशनरियों के वालंटियरों को धन देकर वह गरीब, दलित और बीमार परिवारों की जानकारी जुटवाता था। बाद में उन पर दबाव डालकर या आर्थिक लालच देकर धर्मांतरण कराया जाता था। इस पूरे अभियान का लेखा-जोखा जलालुद्दीन की पत्नी नसरीन रखती थी, जो पहले नीतू नाम से जानी जाती थी।

Also Read- UP: मास्टरमाइंड छांगुर बाबा ने कराया 1500 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन, मुंबई से दुबई तक था नेटवर्क

 दलित और वंचित वर्ग को बनाया जा रहा था निशाना

देवीपाटन मंडल सहित विभिन्न जिलों में मिशनरियों ने वर्ग विशेष के अनुसार प्रचारक नियुक्त किए थे, ताकि उनके समुदायों तक आसानी से पहुंच बनाई जा सके। प्रचारक, पास्टर और पादरी एक सुव्यवस्थित चेन में काम करते थे। इन लोगों के पास स्थानीय वंचित परिवारों की पूरी सूची होती थी, जिसे जलालुद्दीन खरीदकर धर्मांतरण की योजना बनाता था।

इस्लाम अपनाओ, जिंदगी बदल जाएगी: छांगुर बाबा

धर्म परिवर्तन को प्रोत्साहित करने के लिए जलालुद्दीन अकसर अपनी और अपनी पत्नी की कहानी सुनाता था। वह कहता था कि दोनों पहले सिंधी थे, लेकिन इस्लाम अपनाने के बाद उनकी किस्मत बदल गई। आलीशान मकान, महंगी गाड़ी और विदेशी फंडिंग  ये सब उसका उदाहरण बनकर सामने रखे जाते थे।

Also Read- UP: धर्मांतरण नेटवर्क का भंडाफोड़, 100 करोड़ का मालिक निकला मास्टरमाइंड ‘छांगुर बाबा’

देश विरोधी गतिविधियों से ताल्लुक

पूर्व खुफिया ब्यूरो अधिकारी संतोष सिंह के अनुसार, जलालुद्दीन सिर्फ स्थानीय मिशनरियों से नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से भी जुड़ा था। हाल ही में वह नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क बनाने की कोशिश में भी देखा गया था। कार्यक्रम की आड़ में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने भारत-नेपाल सीमा का भी दौरा किया था, जिसमें जलालुद्दीन भी शामिल रहा।

इन संगठनों से भी जुड़ाव का खुलासा

ATS की रिपोर्ट में जलालुद्दीन के निम्नलिखित अंतरराष्ट्रीय इस्लामी संगठनों से संबंध सामने आए हैं:

  • सऊदी अरब की इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक
  • मुस्लिम वर्ल्ड लीग
  • दावत-ए-इस्लाम
  • इस्लामिक संघ ऑफ नेपाल

Also Read- UP: मास्टरमाइंड छांगुर बाबा ने कराया 1500 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन, मुंबई से दुबई तक था नेटवर्क

गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट

गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में जलालुद्दीन के खिलाफ गंभीर आरोपों की पुष्टि की गई है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हालांकि कार्रवाई में देर हुई, लेकिन अब पूरे नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )