स्पोर्ट्स: इन दिनों कोपा अमेरिका का खिताब लियोनल मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर अपने नाम कर लिया है. एंजेल डि मारिया ने मैच का एकमात्र गोल दागा. अर्जेंटीना ने 28 साल बाद यह ट्रॉफी जीती है. टीम ने पिछली बार 1993 में यह खिताब जीता था. अर्जेंटीना का यह 15वां कोपा अमेरिका का खिताब है. अर्जेंटीना के पास 2 फीफा वर्ल्ड कप खिताब भी है.
आपको बता दें, अर्जेंटीना के पास दो ओलंपिक गोल्ड, एक पेनअमेरिकन चैंपियनशिप, एक इंटरकॉन्टिनेटल कप और एक फीफा कंफेडरेशन कप का खिताब भी है. कोपा अमेरिका के फाइनल में मेसी अपने पुराने रंग में दिखे. मेसी ने चार गोल करने के अलावा टीम के खिलाड़ियों को पांच गोल दागने में मदद की.



हम इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि मेसी के लिए यह जीत क्या मायने रखती है. लगातार 4 फाइनल (अपनी कप्तानी में 3 फाइनल) हारने के बाद निराश होकर 2016 में उन्होंने महज 29 साल की उम्र संन्यास ले लिया था. मगर राष्ट्रपति के मनाने पर उन्होंने वापसी की और अब आखिरकार बड़ा खिताब जीतने में सफल हो ही गए.
Also Read: Euro Cup 2020: आज स्पेन से भिड़ेगी इटली, पहले सेमीफाइनल में होगी कांटे की टक्कर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )