कोरोना वायरस से जूझ रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) की हालत बिगड़ती ही जा रही है. सीतापुर जेल से रविवार शाम लखनऊ के मेदांता अस्तपताल शिफ्ट किए गए आजम की हालत में सुधार न होते देख उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें दस लीटर प्रति मिनट के प्रेशर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.
मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर राकेश कपूर द्वारा सोमवार शाम जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया कि रविवार शाम 9:00 बजे 72 वर्षीय सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. सोमवार को सांसद आजम खां को ऑक्सीजन लेने में ज्यादा दिक्कत हो रही थी, उन्हें 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. इसको देखते हुए क्रिटिकल केयर टीम ने सांसद आजम खां को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला की हालत सन्तोषजनक है.
बता दें कि रविवार को अचानक सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके कारण प्रशासन की निगरानी में आजम खान को सीतापुर कारागार से लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में शिफ्ट किया गया था. पिछले एक साल से ज्यादा समय से आजम खान सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में निरुद्ध हैं. सीतापुर जेल प्रशासन ने 1 को उनका कोविड टेस्ट कराया था. कोविड टेस्ट रिपोर्ट में आजम खान, बेटे अब्दुल्ला सहित जेल में 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
गौरतलब है कि आजम खान फरवरी 2020 में जेल भेजे गए थे और उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी कारावास झेल रहे हैं. रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं. उनकी पत्नी डॉ तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी है. एक तरफ आजम पर 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
Also Read: प्रयागराज: जिस थानेदार के साथ कर रहा था चेकिंग, उसी ने काट दिया बगैर मास्क सिपाही का चालान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )