प्रयागराज: जिस थानेदार के साथ कर रहा था चेकिंग, उसी ने काट दिया बगैर मास्क सिपाही का चालान

यूपी में लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूकता फैलाने को तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके कई जगह लापरवाही देखी जा रही है। मामला प्रयागराज जिले का है, जहां एक थाना प्रभारी चेकिंग के दौरान निकले थे, इस दौरान जब उन्होंने अपने साथी पुलिस कर्मी को ही बिना मास्क के देखा तो उसका भी चालान काट दिया। थाना प्रभारी के इस कदम को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस कर्मियों को ऐसे ही काम करना चाहिए, इससे किसी के बीच भेदभाव नहीं फैलेगा।


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज शंकरगढ़ थाने के प्रभारी कुलदीप तिवारी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। वो अक्सर ही चेकिंग के लिए सड़कों पर निकल पड़ते हैं। इस दौरान थाना प्रभारी न सिर्फ लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि नियम ना मानने वालों चालान भी काटते हैं। इसी अभियान के अंतर्गत जब थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी हर दिन की तरह अपने इलाके में गश्त कर रहे थे और लोगों से कोविड गाइडलाइन पालन करने की अपील कर रहे थे। उसी दौरान उनकी निगाह अपनी गाड़ी में बैठे ड्राइवर ज्ञान बहादुर पर पड़ी। तो ज्ञान बहादुर ने मास्क नहीं लगा रखा था।


हेड कांस्टेबल का काटा चालान

ये देखते ही थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी भड़क गए और फौरन उनका मास्क ना लगाने पर चालान काटते हुए सम्मन शुल्क भी वसूला। इस दौरान उन्होंने हेड कांस्टेबल को आगे से ऐसा न करने के निर्देश दिए। इसके बाद जब वो थाने लौट तो सभी जवानों को बुलाकर कहा कि अगर थाने में कोई कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करता या मास्क नहीं लगाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Also Read: UP: माता-पिता और बहन को खोने के बाद भी ड्यूटी पर तैनात दारोगा, बोले- फर्ज़ पहले, बाकी सब बाद में


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )